शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mexico Approves Use of Pfizer Corona Vaccine
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (11:37 IST)

मैक्सिको ने दी Pfizer की Corona Vaccine के इस्तेमाल की मंजूरी

मैक्सिको ने दी Pfizer की Corona Vaccine के इस्तेमाल की मंजूरी - Mexico Approves Use of Pfizer Corona Vaccine
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको की सरकार के चिकित्सा सुरक्षा आयोग ने आपात स्थिति में फाइजर/बायोएनटेक द्वारा निर्मित कोरोनावायरस के टीके के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इस टीके को मंजूरी देने वाला मैक्सिको, ब्रिटेन, कनाडा और बहरीन के बाद चौथा देश है।

सहायक विदेश मंत्री ह्यूगो लोपेज गाटेल ने बताया कि मैक्सिको द्वारा इस टीके को शुक्रवार को मंजूरी दी गई।गाटेल ने बताया कि मैक्सिको को टीके की 2,50,000 खुराक मिलेगी जो 1,25,000 लोगों के लिए पर्याप्त होगी क्योंकि एक व्यक्ति को टीके की दो खुराक दी जानी है।

उन्होंने बताया कि पहले अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। गाटेल ने बताया कि टीकाकरण अगले हफ्ते आरंभ हो सकता है। मैक्सिको में कोरोनावायरस के कुल 12,29,379 मामले हैं, वहीं यहां संक्रमण के कारण कुल 1,13,019 लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : किसानों ने किए टोल फ्री, पीएम मोदी बोले- कृषि सुधारों से किसानों को होगा फायदा