शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Marriage in Corona lockdown
Written By
Last Modified: हमीरपुर , शुक्रवार, 1 मई 2020 (15:02 IST)

Corona काल में शादी, अकेले साइकिल से गया और ब्याह लाया दुल्हन

Corona काल में शादी, अकेले साइकिल से गया और ब्याह लाया दुल्हन - Marriage in Corona lockdown
हमीरपुर। प्रशासन से इजाजत नहीं मिलने के बाद भी 23 साल के एक युवक ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी दुल्हन को ब्याहने साइकिल से ही उसके घर पहुंच गया।

पौथिया गांव के कल्कू प्रजापति की शादी 25 अप्रैल को निर्धारित थी और वह प्रशासन से अंतिम समय तक इजाजत का इंतजार करता रहा लेकिन जब इजाजत नहीं मिली तो उसने अकेले साइकिल से महोबा जिले के पुनिया गांव में अपनी दुल्हन के घर जाने का फैसला कर लिया।

10वीं कक्षा पास किसान कल्कू ने बताया कि स्थानीय पुलिस से शादी करने की इजाजत नहीं मिली। तब मैने अकेले ही साइकिल से वहां पहुंचने का फैसला कर लिया। लड़की के घरवालों ने शादी के कार्ड छपवा लिए थे और शादी की सारी तैयारियां कर चुके थे।'

कल्कू ने बताया 'मेरे पास मोटरसाइकिल है लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इसलिए सुबह सुबह जीन्स टी शर्ट पहन कर मुंह पर कपड़ा बांध कर रवाना हो गया। शादी गांव के मंदिर में हुई।' शादी के बाद जो फोटो आई उसमें दूल्हा दुल्हन चेहरे को पूरी तरह से ढके नजर आएं। शादी की कुछ आवश्यक रस्में ही अदा की गईं। अब यह नवविवाहित जोड़ा लॉकडाउन हटने का इंतजार कर रहा है ताकि बाकी कार्यक्रम कर गांव वालों को एक शानदार दावत दी जा सके।

शादी के बाद कल्कू अपनी पत्नी को साइकिल पर बिठा कर गांव वापस आए। कल्कू ने बताया कि मुझे लौटने में साइकिल चलाने में परेशानी तो हो रही थी लेकिन शादी की खुशी में किसी तरह घर पहुंच गया। मेरे पैरों में बहुत दर्द था जिसे दूर करने के लिए मुझे दर्द की दवा लेनी पड़ी।'

उनसे पूछा गया कि उन्होंने लॉकडाउन हटने का इंतजार क्यों नही किया तो कल्कू ने बताया कि हमारे घर में मां की तबियत खराब थी और वह खाना नहीं बना सकती थीं। इसके अलावा यह भी नहीं मालूम था कि यह लॉकडाउन कब तक चलेगा।

कल्कू के पिता छोटे लाल प्रजापति ने बताया कि शादी चार से पांच माह पहले ही तय हो चुकी थी। लड़की के परिवार वाले शादी करने को कह रहे थे इसलिये कल्कू चला गया शादी करने। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, शुरुआती परिणाम अच्छे होने के कारण प्लाज्मा थैरेपी का क्लिनिकल ट्रॉयल नहीं रुकेगा