मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (23:12 IST)

महाराष्ट्र में कोरोना के 925 नए मामले, 41 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 925 नए मामले, 41 मरीजों की मौत - Maharashtra Coronavirus Update
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 925 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,22,345 हो गई जबकि 41 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,576 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 945 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,65,893 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 12,290 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.64 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,37,47,431 नमूनों की कोविड संक्रमण जांच की गई है, जिनमें से 1,16,799 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। महाराष्ट्र के 12 जिलों तथा नौ नगर पालिकाओं में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 461 नए मामले सामने आए जबकि 15 रोगियों की मौत हुई। पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 16 रोगियों की मौत हुई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
फिर बोले सलमान खुर्शीद, कहा- हिंदुत्व का सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं