बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Love in the time of Corona
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (12:02 IST)

Love in the time of Corora : लॉकडाउन के बीच घर से भागा प्रेमी जोड़ा

Love in the time of Corora : लॉकडाउन के बीच घर से भागा प्रेमी जोड़ा - Love in the time of Corona
कोझीकोड। केरल के कोझीकोड जिले में नजदीक के थामारास्सेरी से अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाला एक प्रेमी जोड़ा हाल ही में घर से भाग गया। हालांकि उन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना गत शनिवार की है जब 21 वर्षीय युवती अपने 23 वर्षीय प्रेमी के साथ भाग गई।
अलग-अलग धर्म से होने के कारण महिला का परिवार उनकी शादी के खिलाफ था और उसके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों पुलिस के समक्ष पेश हुए और फिर उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

दोनों के बालिग होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया। महिला ने अदालत में यह भी कहा कि वह अपनी मर्जी से अपनी प्रेमी के साथ गई थी।

बहरहाल, अदालत के निर्देश पर पुलिस ने कोविड-19 के कारण लगाए गए बंद के नियमों का उल्लंघन करने के लिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid 19 : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब