• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दिल्ली में फिर से नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन : अरविंद केजरीवाल
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (14:39 IST)

दिल्ली में फिर से नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन : अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal | दिल्ली में फिर से नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन करने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं है।
इसी बीच दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में शामिल हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री ने स्वीकार किया है कि टेस्टिंग का अधिकार सभी को होना चाहिए और सभी देशों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग पॉलिसी के माध्यम से ही उपचार संभव है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक नई ट्रेसिंग पॉलिसी के तहत सभी को टेस्टिंग का अधिकार होगा।
40 हजार के पार पहुंची संख्या : दिल्ली में 6 दिन के भीतर कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 40,000 के पार पहुंच गई। इस लिहाज से यहां प्रतिदिन औसतन 1,600 से अधिक नए मामले सामने आए। रविवार को संक्रमण के कुल 41,000 मामले हो गए तथा मृतक संख्या 1,327 पर पहुंच गई। (भाषा)