केरल में Corona के 1421 नए मामले, 88 मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 1421 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,16,524 हो गई है।वहीं राज्य में संक्रमण से 88 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 66,462 हो गई।
केरल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण से 88 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 66,462 हो गई। मौत के नए मामलों में 71 ऐसे मामले भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 13 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान चार मरीजों की मौत हुई।
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,130 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 64,37,366 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,879 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 304 नए मामले सामने आए। इसके बाद कोट्टयम में 161, जबकि तिरुवनंतपुरम में कोरोनावायरस संक्रमण के 149 नए मामले दर्ज किए गए।
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 29,754 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 43,384 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 1,095 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।(भाषा)