शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. jyotiraditya scindia becomes corona positive information given on twitter
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (21:59 IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

Jyotiraditya Scindia
नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोविड-19 की जांच पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी।

वायरल फीवर होने के बाद सिंधिया ने मंगलवार सुबह दिल्ली में अपना कोविड टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके बाद सिंधिया ने अपने सभी समर्थकों से अनुरोध किया है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे सभी लोग भी अपना कोविड टेस्ट करवा लें।

सिंधिया भोपाल में हुई बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुए थे। यहां से कुछ देर बाद ही चले गए थे। इसके बाद बताया जा रहा था कि उन्हें हल्का फीवर है। इसके कारण वे बैठक से जल्दी बाहर निकल गए।
ये भी पढ़ें
नाइजीरिया में 3 माह से बंधक हैं कानपुर के रोशन सहित 16 भारतीय, परिवार ने लगाई मोदी से छुड़ाने की गुहार