Corona Indore News : बड़ी खबर, इंदौर में मास्क नहीं लगाने वाले होंगे गिरफ्तार
इंदौर। Corona Indore News| मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। शहर में पिछले 6 दिनों से कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार आ रहा है। प्रशासन की समझाइश और सख्ती के बाद भी लोग कोरोना की गाइडलाइन को मानने को तैयार नहीं हैं।
मास्क लगाने के लिए भी लोगों से लगातार अपील की जा रही है, लेकिन फिर कई लोग सड़कों पर बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा रहे थे। इसे देखते हुए बड़ा निर्णय लिया गया। सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब मास्क नहीं लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक में बड़े निर्णय लिए। इसमें इंदौर में अब नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा।
शहर के ऐसे इलाके जहां अधिक संख्या में मरीज आ रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। साथ ही व्हाट्सऐप पर किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले इसका ग्रुप एडमिन को ध्यान रखना होगा। कलेक्टर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों से वेक्सिनेशन की अपील भी की है।