शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 नवंबर 2020 (00:03 IST)

COVID-19 in India : देश में Corona मामले 82 लाख के पार, सक्रिय मामले हुए 5.63 लाख

COVID-19 in India : देश में Corona मामले 82 लाख के पार, सक्रिय मामले हुए 5.63 लाख - India Coronavirus Update
नई दिल्ली। देश में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई, जबकि राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5.63 लाख के करीब रह गई है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 39,834 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 82,23,228 हो गया है और मृतकों की संख्या 389 और बढ़कर 1,22,540 हो गई है।

देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 46,085 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 75,35,678 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 6,879 की और कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 5,63,579 रह गई है।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर फिर से 1,25,109 पहुंच गई, जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है, जबकि केरल 89,676 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 50,592 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है जबकि पश्चिम बंगाल 36,761 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में 1,524 की और वृद्धि दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 1,25,109 हो गई।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,369 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,83,775 पहुंच गई। इसी अवधि में 3,726 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 15,14,079 हो गई है तथा 113 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,024 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 89.92 प्रतिशत रह गई जो शनिवार को 89.98 फीसदी पहुंच गई थी जबकि मृत्यु दर महज 2.61 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 91,30,482 हो गई हैं। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 9.07 लाख मामले पीछे है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिहार में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 1463 उम्मीदवार उतरे चुनावी अखाड़े में