गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Help for Corona sufferer
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (14:19 IST)

धन्य है यह गरीब मां, कोरोना से लड़ने के लिए दिए 5551

धन्य है यह गरीब मां, कोरोना से लड़ने के लिए दिए 5551 - Help for Corona sufferer
कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिए छोटे से लेकर बड़े तक सब मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी गुल्लकें तोड़कर जमा पूंजी मदद के लिए दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक गरीब, बुजुर्ग और बीमार महिला ने अनूठी पहल की है। इस महिला ने भी अपनी जमा पूंजी पीड़ितों की मदद के लिए सौंप दी। 
 
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की 63 वर्षीय बीमार महिला ने अपनी जमा पूंजी 5551 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए थाना प्रभारी को घर बुलाकर सौंपी। यह महिला स्वयं लकवे से पीड़ित हैं। महिला नकद राशि के अलावा पुलिसकर्मियों के लिए मास्क बनाने के लिए कपड़ा भी दिया। 
 
इस बुजुर्ग, बीमार महिला के परिवार का बीपीएल राशन कार्ड है। इन्होंने पाई-पाई जोड़कर जुटाई राशि प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में देकर अनूठी मिसाल पेश की है। 
 
खिलचीपुर तहसील में तोपखाना गेट के समीप रहने वालीं बुजुर्ग सुशीलाबाई साहू ने अपने बेटे को भेजकर खिलचीपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ को अपने घर बुलाया और उन्हें प्रधानमंत्री राहत कोष में 5551 रुपए और आम नागरिकों को सुरक्षित रखने वाली पुलिस के लिए मास्क बनाने के लिए कपड़ा भी दान दिया।
 
वृद्ध सुशीलाबाई लकवे से पीड़ित होने के कारण बोलने में असमर्थ हैं और सपोर्ट स्टैंड के सहारे चलने को मजबूर हैं। सुखद आश्चर्य है कि जिस महिला को खुद सहारे की जरूरत है, वही आगे बढ़कर लोगों का सहारा बन रही है। 
 
ये भी पढ़ें
मप्र में Corona संक्रमण से एक और मौत, अब तक 10 पर पहुंचा आंकड़ा