• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Health Minister of Uttar Pradesh Jayapratap Singh freed from Covid-19
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अगस्त 2020 (21:59 IST)

UP के स्वास्थ्य मंत्री ने दी Coronavirus को मात, पृथक-वास के बाद काम पर लौटे

UP के स्वास्थ्य मंत्री ने दी Coronavirus को मात, पृथक-वास के बाद काम पर लौटे - Health Minister of Uttar Pradesh Jayapratap Singh freed from Covid-19
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह कोविड-19 से मुक्त होने और पृथक-वास में समय बिताने के बाद सोमवार को काम पर वापस आ गए। सिंह ने आज कहा, मैं अब ठीक हूं, गुरुवार को मुझे कोविड-19 मुक्त बताया गया। उसके बाद मैं पांच दिन पृथक-वास में रहा।

सिंह ने कहा, आज मैं अपने कार्यालय आ गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में शामिल हुआ।स्वास्थ्य मंत्री गत 24 जुलाई को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। सिंह के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश सरकार को कुछ राहत मिली है क्योंकि पिछले सप्ताह दो अगस्त को राज्य की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण (62) का कोविड-19 से निधन हो गया था।

राज्य के एक अन्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोविड-19 से पीड़ित हैं और नौ अगस्त को उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल-पायलट मुलाकात के बाद राजस्थान का Political drama नए मोड़ पर