गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सरकार का स्पष्टीकरण, Covin app सिर्फ प्रशासकों के लिए, टीके के लिए पंजीकरण पोर्टल से
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मार्च 2021 (17:09 IST)

सरकार का स्पष्टीकरण, Covin app सिर्फ प्रशासकों के लिए, टीके के लिए पंजीकरण पोर्टल से

CovinApp
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध कोविन ऐप सिर्फ प्रशासकों के इस्तेमाल के लिए है और कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। ज्ञात हो कि वरिष्ठ नागरिकों व अन्‍य रोगों से ग्रस्‍त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आज सोमवार से देशव्यापी टीकाकरण अभियान आरंभ हो गया। पंजीकरण में लोगों को हो रहीं परेशानियों के बाद मंत्रालय की ओर से यह स्पष्टीकरण आया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए केवल कोविन पोर्टल के माध्यम से ही पंजीकरण कराया जा सकता है। लाभार्थियों के पंजीकरण के लिए कोई कोविन ऐप नहीं है। प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप केवल प्रशासकों के लिए है।
केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए 1 मार्च से टीकाकरण अभियान आरंभ किया जाएगा।
 
नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकेंगे। मंत्रालय ने कहा कि 1 मार्च को कोविन वेबसाइट पर पंजीकरण सुबह 9 बजे शुरू होगा।
 
ऐसे सभी नागरिक जो वृद्ध हैं या 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के होंगे तथा ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2022 को 45 से 59 वर्ष की आयु के होंगे और निर्दिष्ट 20 बीमारियों में से किसी भी एक बीमारी से पीड़ित हैं, वे पंजीकरण के लिए पात्र हैं। पात्र व्यक्ति चरणबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर के जरिए कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। (भाषा)