पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव कोरोनावायरस की चपेट में, सैफई में भर्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं से समाजवादी पार्टी से सांसद रहे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा के बेटे धर्मेन्द्र यादव भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए।
रविवार को कोरोना रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हो गई है और उन्हें सैफई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को 11 जून से अस्वस्थ चल रहे थे इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर सामान्य दवाएं भी ली पर किसी भी प्रकार से आराम न मिलने पर डॉक्टरों ने उनका सैंपल जांच के लिए भेजा।
जांच रिपोर्ट में करोना की पुष्टि हो जाने के बाद तत्काल उन्हें सैफई के आयुर्विज्ञान संस्थान मे भर्ती कराया गया और वही उनके साथ चलने वाले उनके कार चालक की भी जांच कराई गई है। कार चालक की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अब डॉक्टर उनके साथ रहने वाले लोगों को की जांच करने की तैयारी कर रहे हैं साथ ही साथ यह जानकारी कर रहे हैं कि परिवार के किन किन लोगों के संपर्क में वह आए हैं। सैफई में उनके परिवार के भी सैंपल लिए जा सकते हैं।