• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Reports 85 Covid Cases
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 जून 2021 (18:22 IST)

दिल्ली : आज कोरोना के 85 केस, संक्रमण की दर गिरकर 0.12 प्रतिशत

दिल्ली : आज कोरोना के 85 केस, संक्रमण की दर गिरकर 0.12 प्रतिशत - Delhi Reports 85 Covid Cases
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 85 नए मामले आए, जो कि इस साल के सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 9 और लोगों की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.12 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 24,961 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में 89 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी जबकि 11 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 16 फरवरी को 94 मामले और 27 जनवरी को 96 मामले आए थे।
 
दिल्ली में बुधवार को 111 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत थी। गुरुवार को संक्रमण के 109 मामले आए तथा 8 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि शुक्रवार को 115 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 4 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति का कानपुर दौरा, जाम में फंसी बीमार महिला की मौत, पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी