मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi reports 2,202 new cases, positivity rate at 11.84%
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (18:46 IST)

Covid Alert : Delhi में कोरोना की रफ्तार ने डराया! फरवरी के बाद पहली बार 2200 से ज्यादा नए केस, पॉजिटिविटी दर 12% के करीब

COVID
नई दिल्ली। Delhi Covid Alert : देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 31 जुलाई को कोरोना संक्रमण की दर 9.35 प्रतिशत थी, जो इस महीने में 4 अगस्त तक 11.84 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 6 महीने बाद 24 घंटे में 2000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
4 मरीजों की गई जान : राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 11.84 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 2,202 नए मामले मिले और इस दौरान चार मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के दो हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले 4 फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के 2,272 मामले सामने आए थे और 20 मरीज़ों की मौत हो गई थी।
 
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,073 मामले मिले थे और संक्रमण दर 11.64 प्रतिशत दर्ज की गई थी। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक ये लगातार चौथा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है।
 
4 दिनों में 14 की मौत : राजधानी में अगस्त में पहले सप्ताह के शुरुआती चार दिनों में ही 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 2, मंगलवार को 3, बुधवार को 5 और गुरुवार को 4 की मौत हुई है। 31 जुलाई को 1 भी मरीज मौत नहीं हुई थी। जबकि उस 1263 मरीज मिल थे।