सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Updates: 632 New Cases in 24 hours
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (22:01 IST)

दिल्ली में कोरोना का उछाल खतरे की घंटी, 24 घंटे में 632 नए मामले

दिल्ली में कोरोना का उछाल खतरे की घंटी, 24 घंटे में 632 नए मामले - Delhi Coronavirus Updates: 632 New Cases in 24 hours
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार उछाल आ रहा है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 632 नए मामले सामने आए हैं।

सोमवार को राजधानी में कोरोना के 501 मामले दर्ज हुए थे। राजधानी में बढ़ती कोरोना की रफ्तार देश के अन्य राज्यों के लिए भी खतरे की घंटी है।
बढ़ते मामलों के बीच कोरोना को लेकर लोग बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह रही कि आज भी कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है और 414 लोग ठीक भी हुए हैं। 

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 632 नए मामले आए, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
 
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है। विभाग ने कहा कि कोविड-19 के 632 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत है।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 501 मामले और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई थी, जबकि संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 517 मामलों के साथ संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
 
नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,69,683 हो गई, जबकि मृतक संख्या 26,160 रही। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 1,274 मरीज होम क्वारंटीन में हैं।
ये भी पढ़ें
AC बस में लेडी टीचर और बेटे का घुटा दम, बीच रास्ते में तबीयत बिगड़ी, इंदौर में मौत