गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. delhi corona updates 564 fresh cases of corona positivity rate above 14 percent
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (23:33 IST)

Delhi Corona : दिल्ली में कोरोना का खतरा हुआ कम!, बीते 24 घंटे में आए इतने केस

Delhi Corona : दिल्ली में कोरोना का खतरा हुआ कम!, बीते 24 घंटे में आए इतने केस - delhi corona updates 564 fresh cases of corona positivity rate above 14 percent
नई दिल्ली। Delhi Corona update : दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 564 नए मरीजों तथा एक संक्रमित की मौत की की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 14.93 फीसदी रही। सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
 
कोविड के कारण एक और मौत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 26,627 हो गई है जबकि कुल मामले 20,38,317 पहुंच गए हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले 3778 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण के 865 मामले मिले थे तथा सात लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 16.90 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बुलेटिन जारी नहीं किया था।
 
शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,440 है। इनमें से 2,603 मरीज घर में पृथक-वास में हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित 7970 बिस्तरों में से सिर्फ 279 पर ही मरीज भर्ती हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
रेलवे की कारीगरी का एक और नमूना, केबल आधारित रेल पुल की सुपर स्ट्रक्चर की लांचिंग मई में होगी पूरी