रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. DCGI Press conference on Corona Vaccine
Written By
Last Updated : रविवार, 3 जनवरी 2021 (08:42 IST)

नए साल में लगातार तीसरे दिन आ सकती कोरोना वैक्सीन पर खुशखबर, DCGI करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

नए साल में लगातार तीसरे दिन आ सकती कोरोना वैक्सीन पर खुशखबर, DCGI करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस - DCGI Press conference on Corona Vaccine
नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत से ही कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में भारत को बड़ी सफलता मिलती दिखाई देर रही है। 2021 के तीसरे दिन आज सुबह 11 बजे भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसमें कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। 
 
1 जनवरी को देश में पहली कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली, तो दूसरे ही दिन भारत में बनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'COVAXIN' को भी इजाजत मिल गई। अब साल के तीसरे दिन भी कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये प्रकार (स्ट्रेन) का भारत ने सफलतापूर्वक कल्चर किया है। इसमें वायरस के नए स्ट्रेन को आइसोलेट यानी अलग करने में सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में बढ़ा कोरोनावायरस कहर, कैलिफोर्निया में अंत्येष्टि स्थलों पर नहीं बची शवों के लिए जगह