गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona bomb exploded in luxurious hotel in Chennai
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 जनवरी 2021 (22:22 IST)

चेन्नई के आलीशान होटल में फूटा कोरोना बम, 85 लोग संक्रमित पाए गए

चेन्नई के आलीशान होटल में फूटा कोरोना बम, 85 लोग संक्रमित पाए गए - Corona bomb exploded in luxurious hotel in Chennai
चेन्नई। चेन्नई के ग्विंडी में स्थित 'आईटीसी ग्रैंड चोला' होटल में बीते साल 15 दिसंबर से अब तक लगभग 85 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें होटल कर्मचारी भी शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक 609 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें से 85 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा कि इसके बाद ग्रेटर चेन्नई निगम को होटल में ठहरे सभी मेहमानों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। होटल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि होटल में अधिकारियों द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा अधितकम दूरी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होटल की केवल 50 प्रतिशत क्षमता का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
राधाकृष्णन ने बताया कि होटल में संक्रमण का पहला मामला 15 दिसंबर को सामने आया था जब एक शेफ के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 31 दिसंबर 2020 को 16 जबकि 1 जनवरी 2020 को 13 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि होटल और उसके आसपास स्थित कर्मचारियों के आवास से अब तक 609 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। 85 लोग अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं। उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान के 13 जिलों में रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू, 15 जनवरी तक जारी रहेंगी पाबंदियां