शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Data Story : CoronaVirus cases in 24 days of july
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (14:16 IST)

Data Story : जुलाई के 24 दिन में मिले 9.69 लाख कोरोना संक्रमित, 21 हजार से ज्यादा की मौत

Data Story : जुलाई के 24 दिन में मिले 9.69 लाख कोरोना संक्रमित, 21 हजार से ज्यादा की मौत - Data Story : CoronaVirus cases in 24 days of july
मुख्य बिंदु :
  • इस माह 1 जुलाई को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 48786 मामले 
  • 20 जुलाई को मिले थे सबसे कम 30,093 कोरोना संक्रमित
  • 31 दिनों में देश में 13.32 लाख कोरोना पॉजिटिव मिले
  • अब तक 3.05 करोड़ ने दी महामारी को मात
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे धीरे कम होती जा रही है। जुलाई के 24 दिनों में देश में 9.69 लाख कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान महामारी की वजह से 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 
 
इस माह कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 48786 मामले 1 जुलाई को ही सामने आए थे। 13 बार 40 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले जबकि 11 बार 40 हजार से कम मामले सामने आए। 20 जुलाई देश में मात्र 30,093 मामले सामने आए थे। यह जुलाई में संक्रमितों की सबसे कम संख्या थी। पिछले 31 दिनों में देश में 13.32 लाख कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
 
जुलाई के पहले 10 दिन में कोरोना महामारी की वजह से 8,691 से ज्यादा लोग मारे गए थे जबकि 14 दिन में करीब 13 हजार लोग मारे गए। इस तरह जुलाई के 24 दिनों में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। 
 
देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले 1 करोड़ के पार, 4 मई को 2 करोड़ के पार और 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे।
 
क्या कहती है आज की रिपोर्ट : देश में शनिवार को स्वास्थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 1 दिन में कोविड-19 के 39,097 मामले सामने आए, जबकि 546 मरीज काल के गाल में समा गए। पिछले 24 घंटों में 35,087 लोग रिकवर हुए।
 
कोरोना काल में अब तक देश में 3,13,32,159 लोग इस महामारी से पीड़ित हो चुके हैं। इनमें से 3,05,03,166 लोग रिकवर हो गए, 4,20,016 लोगों की मौत हो गई जबकि 4,08,977 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 42,78,82,261 लोग कोरोना की खुराक ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के सातारा में अंबेघर भूस्खलन स्थल से 5 शव बरामद