डॉ. गुलेरिया का दावा, सितंबर में आ सकती है बच्चों की कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली। एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को दावा किया कि बच्चों की कोरोना वैक्सीन सितंबर तक आ सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट्स के लिए वैक्सीन के बूस्टर शॉट की आवश्यकता भी पड़ सकती है।
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि बच्चों पर भारत बायोटिक की कोवैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं और इसके परिणाम सितंबर में जारी किए जा सकते हैं। इस समय तक बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।
भारत में अब तक वयस्कों को 42 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन देने का बड़ा लक्ष्य रखा है। ऐसे में हर दिन 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज देना होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में अब तक देश में 3,13,32,159 लोग इस महामारी से पीड़ित हो चुके हैं। इनमें से 3,05,03,166 लोग रिकवर हो गए, 4,20,016 लोगों की मौत हो गई जबकि 4,08,977 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 42,78,82,261 लोग कोरोना की खुराक ले चुके हैं।