गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Curfew in Aurangabad from 7 to 5 in the evening
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (15:52 IST)

Covid 19 : औरंगाबाद में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, केवल आवश्यक कार्यों को अनुमति

Covid 19 : औरंगाबाद में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, केवल आवश्यक कार्यों को अनुमति - Curfew in Aurangabad from 7 to 5 in the evening
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर की पुलिस ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर नियंत्रण के लिए शाम 7 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार कर्फ्यू के दौरान केवल चिकित्सा सेवाओं और उद्योगों से जुड़े वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति होगी।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने नागरिकों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और अपने घरों से 2 किलोमीटर के दायरे के भीतर स्थित दुकानों से ही आवश्यक सामान खरीदने की सलाह दी है और यह आदेश शुक्रवार से लागू हो गया और 15 जुलाई तक लागू रहेगा।
 
इस बीच एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के 200 नए मामले आने के साथ ही क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 6, 243 पर पहुंच गई है तथा अभी शहर में 2, 995 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 2, 969 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
अधिकारी ने बताया कि जिले में इस संक्रामक रोग से अब तक कम से कम 279 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को कोरोनावायरस से बचाने की कवायद के तहत लातूर जिले के प्रशासन ने कहा कि जिन दुकानों के मालिक या कर्मचारी बुजुर्ग हैं, उन्हें लॉकडाउन तक बंद रखा जाएगा।
 
कलेक्टर जी. श्रीकांत द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश के अनुसार जिले में कोविड-19 से मरने वाले अधिकतर लोग बुजुर्ग मरीज हैं। आदेश में कहा गया है कि अत: इसे देखते हुए प्रशासन ने उन दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है जिनके मालिक या कर्मचारी बुजुर्ग (60 साल या इससे अधिक आयु के) हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि अगर कोई बुजुर्ग व्यक्ति दुकान में काम करते हुए पाया गया तो दुकान पर जुर्माना लगाया जाएगा और प्रशासन लॉकडाउन खत्म होने तक उसे बंद कर देगा। आदेश में कहा गया है कि सभी चिकित्साकर्मियों को इस नियम से छूट दी गई है। (भाषा)  (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
कोविड-19 के संभावित चिकित्सीय विकल्प हो सकते हैं चाय और हरड़