शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid19 cases in India
Written By
Last Modified: रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (10:54 IST)

2 माह में कोरोना के करीब 10 लाख नए मामले, महामारी से अब तक 1.56 लाख की मौत

2 माह में कोरोना के करीब 10 लाख नए मामले, महामारी से अब तक 1.56 लाख की मौत - Covid19 cases in India
नई दिल्ली देश में कोविड-19 के 14,264 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई। लगातार चौथे दिन नए दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। 2 माह में कोरोना के करीब 10 लाख  नए मामले सामने आए हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से शनिवार को 90 लोगों की मौत के बाद देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई।
 
बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई है, जिससे देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.25 प्रतिशत हो गई है।वहीं, मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख के नीचे बनी हुई है।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,45,634 है, जो कुल मामलों का 1.32 प्रतिशत है।

अंडमान और निकोबार में कोई भी नया मामला नहीं : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गत तीन दिनों में कोविड-19 का कोई भी नया मामला नहीं आया। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 5,014 मामले हैं। अब द्वीपसमूह में केवल तीन कोविड​-19 मरीजों का इलाज चल रहा है और सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले के हैं। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,949 हो गई, जबकि 62 लोग अब तक संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।
 
क्या कहते हैं आंकड़े : भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आँकड़ा पार किया था। 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया, जबकि 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
ये भी पढ़ें
अनंतनाग में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद