मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए फायदेमंद है PPE किट का इस्तेमाल व hydroxychloroquine का सेवन
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (11:45 IST)

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए फायदेमंद है PPE किट का इस्तेमाल व hydroxychloroquine का सेवन

PPE kits | स्वास्थ्यकर्मियों के लिए फायदेमंद है PPE किट का इस्तेमाल व hydroxychloroquine का सेवन
नई दिल्ली। मलेरियारोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सही खुराक लेने के साथ ही उपयुक्त तरीके से पीपीई
(व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने का खतरा कम हो सकता है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में ऐसे नतीजे सामने आए हैं।
 
रविवार को आईसीएमआर के इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में ऑनलाइन प्रकाशित मामलों को नियंत्रण करने वाले अध्ययन में पाए गए नतीजों के मुताबिक अध्ययन में शामिल लोगों को 4 से 5 संतुलित खुराक देने पर उनमें सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के खतरे में महत्वपूर्ण कमी देखी गई।

अनुसंधानकर्ताओं ने अध्ययन में कहा कि इसके साथ ही पीपीई किट का उपयुक्त इस्तेमाल भी लाभकारी साबित हुआ। अध्ययन में कहा गया कि स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमित होने का सबसे अधिक जोखिम होता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्‍या है ‘एंटिफा’ जिसे ट्रंप घोषि‍त करना चाहते हैं ‘टेरेरिस्ट ऑर्गनाइजेशन’