• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 14 august
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अगस्त 2022 (11:02 IST)

कोरोना से 24 घंटे में 14,092 संक्रमित, 16,454 ने दी महामारी को मात

कोरोना से 24 घंटे में 14,092 संक्रमित, 16,454 ने दी महामारी को मात - covid 19 india update :  14 august
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 14,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,42,53,464 पर पहुंच गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 1,16,861 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 16,454 ने महामारी को मात दी।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार, 41 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,27,037 हो गई है। इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के 12 मामले भी शामिल हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 2,403 की कमी दर्ज की गई है।
 
मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.69 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,09,566 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 207.99 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
देश में जिन 29 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से दिल्ली में 9, कर्नाटक में 5, गुजरात तथा पश्चिम बंगाल में 3-3, उत्तर प्रदेश में 2, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, पंजाब और उत्तराखंड में 1-1 मरीज की मौत हुई।
 
ये भी पढ़ें
अगर 1947 में खरीदा होता 10 ग्राम सोना, आज मिलते 53,000, जानिए 75 साल में कैसा रहा गोल्ड का सफर?