• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Covid: 2,031 new cases today, 9 deaths
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अगस्त 2022 (00:22 IST)

दिल्ली में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए केस, 9 की मौत, पॉजिटिविटी रेट हुआ कम

दिल्ली में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए केस, 9 की मौत, पॉजिटिविटी रेट हुआ कम - Delhi Covid: 2,031 new cases today, 9 deaths
नई दिल्ली/मुंबई। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से 9 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 2,031 नए मामले सामने आए। शुक्रवार की रिपोर्ट में पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से उपर था लेकिन शनिवार की रिपोर्ट में पॉजिटिविटी रेट 12.34 प्रतिशत है।
 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 12.34 दर्ज की गई। आज लगातार 11वां दिन है जब शहर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 2,136 मामले सामने आए थे और महामारी से 10 लोगों की मौत हो गई थी जो कि पिछले 6 महीने के दौरान प्रतिदिन होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा थी।
 
इससे पहले 13 फरवरी को कोविड से 12 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,82,433 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 26,376 हो चुकी है। मुंबई में कोरोना वायरस के 867 नए मामले सामने आए हैं, 486 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। 
 
मंकीपॉक्स का पांचवां मामला : दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला आया है, जिसमें 22 वर्षीय अफ्रीकी महिला संक्रमित पाई गई है। महिला ने पिछले महीने नाइजीरिया की यात्रा की थी। उसे दो दिन पहले लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया और शुक्रवार रात आयी उसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।
 
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से पीड़ित वह दूसरी महिला है। राष्ट्रीय राजधानी में मंकीपॉक्स से संक्रमित 2 महिलाओं समेत 4 लोग एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि एक मरीज को छुट्टी मिल चुकी है।