गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 cases in India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 21 जून 2020 (09:43 IST)

कोरोनावायरस का कहर, देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 15413 नए मामले, 306 की मौत

कोरोनावायरस का कहर, देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 15413 नए मामले, 306 की मौत - Covid-19 cases in India
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 15,413 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,10,451 पर पहुंच गई है। जून माह में ही 2 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण से मौत के 306 नए मामलों के साथ मृतकों का आंकड़ा 13254 हो गया है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार अब तक 227756 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1,69,451 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह अब तक करीब 54.12 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं। देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
 
गत एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तरप्रदेश देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है।
 
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कारण मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। मंत्रालय ने कहा कि सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 715 हो गई है जबकि निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 259 की गई है।
ये भी पढ़ें
SolarEclipse2020 LIVE : अहमदाबाद, अमृतसर और मुंबई में दिखने लगा सूर्यग्रहण