• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus USA Update
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 मार्च 2021 (15:39 IST)

अमेरिका में एक दिन में कोरोना के 44,000 से ज्यादा मामले, ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 1.2 करोड़ पार

अमेरिका में एक दिन में कोरोना के 44,000 से ज्यादा मामले, ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 1.2 करोड़ पार - CoronaVirus USA Update
वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 44,769 नए मामले की पुष्टि होने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,98,61,457 हो गई है। वहीं बीते दिन 502 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 502 और लोगों की कोरोना से मौत होने से मतृकों की संख्या 5,42,845 पहुंच गई है जबकि नए मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,98,61,457 हो गई है।
 
अमेरिका का कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,539 लोगों की मौत हो चुकी है। वही न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,444 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,446 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,779 लोगों की जान गई है। गौरतलब है कि अमेरिका में अब तक 382,222,568 को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
 
ब्राजील में 49,243 नए मामले : ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार को 49,293 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 1.20 करोड़ के पार पहुंच गई। 1,383 लोगों की मौत होने से देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 295,425 हो गई है।