• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (14:50 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 3615 नए मामले, 17 की मौत

कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 3615 नए मामले, 17 की मौत - CoronaVirus Live Updates
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। 52 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.53% हुई। कोविड-19 (Covid-19) से जुड़ी हर जानकारी...


02:49 PM, 1st Oct
-झारखंड में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1111 नए मामले। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 83651 हो गई।
-इस बीच, कोरोना संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 713 हो गई।
- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अब तक 13,264 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

02:03 PM, 1st Oct
-ओडिशा में कोविड-19 से 17 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 859 हुई। राज्य में 3,615 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2,22,734 पर पहुंची।

12:33 PM, 1st Oct
-संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लातिन अमेरिका में कम से कम 3.7 करोड़ लोगों की 

12:31 PM, 1st Oct
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,938 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,75,012 हो गए।
-सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड-19 महामारी के कथित कुप्रबंधन की स्वतंत्र जांच के अनुरोध वाली जनहित याचिका खारिज की।

10:24 AM, 1st Oct
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 86,821 नए मामले सामने आए। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 63,12,585 हुए।
-वहीं 1,181 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 98,678 हुई। देश में अभी कोविड-19 के 9,40,705 मरीजों का इलाज जारी और 52,73,202 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
-देश में कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 30 सितंबर को 14 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।
-इससे पहले 24 सितंबर को रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी। कुल परीक्षण का आंकड़ा 7.5 करोड़ के पार।

08:34 AM, 1st Oct
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा कि दार्जीलिंग पहाड़ियों में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बावजूद वे ढील ना बरतें और क्षेत्र में जांच एवं संक्रमितों की पहचान जारी रखे।
-दार्जीलिंग और मिरिक में स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन हमें स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। हम ढील नहीं बरत सकते, क्योंकि कई त्योहार भी आने वाले हैं।’’
-बनर्जी ने कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुर्गा पूजा समितियां खुले स्थानों पर ही पंडाल लगाएं।
 

08:33 AM, 1st Oct
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 61 लाख केस, Unlock 5.0 Guidelines जारी, खुलेंगे सिनेमाघर

08:32 AM, 1st Oct
-आयुष मंत्रालय ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया में एक मार्च से 25 जून के बीच कोविड-19 के लिए आयुर्वेद से जुड़े 58 नए प्रायोगिक परीक्षणों का पंजीकरण हुआ। यह राष्ट्र स्तर पर आयुष क्षेत्र में तथ्य आधारित अध्ययनों के बढ़ते रूझान को दिखाता है।
-महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
 

08:32 AM, 1st Oct
-कनाडा ने कोरोनावायरस के मद्देनजर विदेशियों की यात्रा पर लगाई गई पाबंदी की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। 
-ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से प्रतिदिन 1,000 से अधिक मरीजों की मौत हो रही है।
-ब्राजील में इस प्राण घातक विषाणु के कारण अब तक 1,43,952 लोगों की मौत, 48,10, 935 संक्रमित।
-इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से बाहर निकलने में छह महीने एक साल तक लग सकता है।