शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bankebihari temple will open in Vrindavan on October 17
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (08:56 IST)

वृन्दावन में 17 अक्टूबर को खुलेगा बांकेबिहारी मंदिर, श्रद्धालु कर सकेंगे नियमित दर्शन

वृन्दावन में 17 अक्टूबर को खुलेगा बांकेबिहारी मंदिर, श्रद्धालु कर सकेंगे नियमित दर्शन - Bankebihari temple will open in Vrindavan on October 17
मथुरा। वृन्दावन के विश्वविख्यात बांकेबिहारी मंदिर के भक्तजन करीब 7 माह लंबे अंतराल के बाद अब 17 अक्टूबर से उनके नियमित दर्शन कर सकेंगे।मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोनावायरस के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ेगा।

मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा द्वारा यह जानकारी दी गई है कि पिछले 6 माह से भी लंबे समय से बंद चल रहे मंदिर को आगामी 17 अक्टूबर से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस माह सरकार से मंदिरों को खोले जाने की अनुमति मिलने के पश्चात भी मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए इसलिए नहीं खोला गया क्योंकि मंदिर के फर्श की साधारण टूटफूट की मरम्मत शुरु कराए जाने पर उसमें कई बड़ी खामियां निकल आईं जिसकी वजह से उनका मरम्मत कराना लाजिमी हो गया।
उन्होंने बताया, मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोनावायरस के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सत्य, अहिंसा और प्रेम का संगम था गांधीजी का जीवन