सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 23 march
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मार्च 2022 (11:11 IST)

देश में कोरोना के 1,778 नए मामले, 23,087 एक्टिव मरीज

देश में कोरोना के 1,778 नए मामले, 23,087 एक्टिव मरीज - CoronaVirus India Update : 23 march
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,778 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,12,749 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 23,087 रह गई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से देश में 62 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,605 हो गई।
 
देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 23,087 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 826 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।
 
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 78.42 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 6,77,218 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।
 
देश में अभी तक कुल 4,24,73,057 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 181.89 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं। 
ये भी पढ़ें
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उड़ान, पहली बार 400 अरब डॉलर के उत्पाद निर्यात