• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 16 january
Written By
Last Modified: रविवार, 16 जनवरी 2022 (09:42 IST)

2.71 लाख नए कोरोना मरीज, 15.50 लाख एक्टिव मरीज, 7 राज्यों में कहर ढा रहा है कोरोना

2.71 लाख नए कोरोना मरीज, 15.50 लाख एक्टिव मरीज, 7 राज्यों में कहर ढा रहा है कोरोना - CoronaVirus India Update : 16 january
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 2.71 लाख नए मामले सामने आए जबकि 314 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्‍या 15,50,377 हो गई। देश में अब तक 7743 ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं।  
 
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,462 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 71,70,483 हो गई। इसके अलावा 23 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 1,41,779 पहुंच गई। मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में यहां 10661 नए मामले सामने आए।
 
कर्नाटक में शनिवार को कोरोनावायरस कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेज वृद्धि देखी गई और 32,793 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा 7 रोगियों की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 31,86,040 और मृतकों की तादाद 38,418 हो गई है।
 
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस के 23,989 नए मामले सामने आए, जबकि इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के 1,31,007 एक्टिव मरीज है। 
 
पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 22,645 नए मामले आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,863,697 हो गई। वहीं 28 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 20013 हो गई। 8,687 मरीज ठीक हुए।
 
दिल्ली में कोरोना के 20,718 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 30 लोगों को संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी। संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई। 1 दिन पहले यहां 24,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे।
 
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 17,755 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 53,51,583 हो गई। राज्य में 106 रोगियों की मौत भी हुई, जिसके बाद मृतकों की तादाद 50,674 हो गई।
 
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 15795 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई। राज्‍य में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 95148 हो गई है।
ये भी पढ़ें
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का एक साल, चीन में ओमिक्रॉन का पहला मरीज (लाइव अपडेट्स)