नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 24,942 हो गई है। इसमें 18,953 सक्रिय मामले, 5210 ठीक / विस्थापित मामले और 779 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों के 10 राज्यों के आंकड़े-
1. मध्यप्रदेश में अब तक कोविड 19 के 1945 मामले सामने आए हैं, 99 लोगों की जान भी गई है। इंदौर में अब तक 1085 मामले और 57 मौत दर्ज की गई हैं जबकि भोपाल में 388 मामले और 9 मौतें हुई हैं।
2. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 811 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7628 तक पहुंची। 22 और संक्रमितों की मौत के साथ राज्य में अब तक 323 लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
3. दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 2,514 केस हैं जिनमें से 138 केस कल के शामिल हैं। 857 लोग ठीक हो चुके हैं और 53 मौतें हो चुकी हैं। दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 95 हो गई है, पिछले 24 घंटों में 3 नए हॉटस्पॉट बने हैं।
4. केरल में आज कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें राज्य में कुल मामलों की संख्या 457 हो गई है, जिनमें से 116 मामले सक्रिय हैं।
5. गुजरात में कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आए। संक्रमित लोगों की संख्या 3071 हुई। 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 133 हुई।
6. राजस्थान में आज अब तक कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 8 मामले अजमेर से, 2 धौलपुर से, 1 डूंगरपुर से, झालावाड़ और जोधपुर से 5-5, 4 कोटा से, भरतपुर और जयपुर से 1-1 मामला सामने आया है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,061 है।
7. कर्नाटक 24 अप्रैल शाम 5 बजे से 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक कर्नाटक में कोविड 19 के 26 नए मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 500 हो गए हैं, जिनमें 18 मौतें और 158 डिस्चार्ज शामिल हैं।
8. उत्तरप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 177 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या 1793 हो गई है।
9. बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है।
10. तमिलनाडु में आज 66 नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत भी हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1821 हो गई है।
(सभी आंकड़े राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय के आधार पर हैं)