• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona world update : 3 february
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (11:23 IST)

Corona world update : 10 अरब से ज्यादा लोगों को लगी सुरक्षा की वैक्सीन, इन 10 देशों में क्या है कोरोना का हाल...

Corona world update : 10 अरब से ज्यादा लोगों को लगी सुरक्षा की वैक्सीन, इन 10 देशों में क्या है कोरोना का हाल... - Corona world update : 3 february
वाशिंगटन। विश्व में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच 10 अरब से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण हुआ है और 38 करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अब तक 10.15 अरब से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। विश्व में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,45,17,912 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 56,99,697 हो गया हैं।
 
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.56 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8,94,211 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।
 
भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक लाख 72 हजार 433 नए मरीज सामने आए हैं। 15 लाख 33 हजार 921 एक्टिव मरीज है। अभी तक कुल तीन करोड़ 97 लाख 70 हजार 414 लोग कोविड से उबर चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,98,983 हो गया।
संक्रमण के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में अब तक 2.58 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं और यह वायरस अभी तक 6,29,301 लोगों की जान ले चुका है।
 
फ्रांस संक्रमण के मामले में चौथे पायदान पर है। देश में अब तक करीब दो करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,32,591 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन 5वें स्थान पर है, जहां अभी तक करीब 1.76 करोड़ लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,57,938 तक पहुंच गया है।
 
तुर्की ने कोरोना संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़ दिया है और यह 6ठे पायदान पर है, जहां अभी तक करीब 1,18,33,165 लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 87,831 लोगों की जान जा चुकी है।
 
रूस कोरोना संक्रमण के मामले में 7वें नंबर पर खिसक गया है। देश में 1,19,36,064 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि  3,25,986 लोग मारे जा चुके हैं। मृतकों के मामले में रूस चौथे स्थान पर है। इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 1.23 करोड़ के पार पहुंच गई है और यह 8वें स्थान पर है। यहां महामारी की वजह से कुल 1,47,320 लोगों की मौत हो गई।
 
स्पेन संक्रमितों के मामले में 9वें पायदान पर है जहां इस महामारी से अभी तक 10.12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 93,857 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा हैं। जर्मनी में अभी तक 10.30 लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने से यह दसवें पायदान पर है। यहां अब तक 1,18,219 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
कब सामने आएगा पीएम मोदी का विजन... क्यों कहा जा रहा है बजट को 2047 का ब्लूप्रिंट...