मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus infected death
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2020 (12:46 IST)

गाजियाबाद के अस्पताल से भागे कोरोना वायरस संक्रमित की बरैली में मौत

गाजियाबाद के अस्पताल से भागे कोरोना वायरस संक्रमित की बरैली में मौत - Corona virus infected death
बदायू (उप्र)। गाजियाबाद के अस्पताल से भागकर बदायूं पहुंचे कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली में रहकर दर्जी का काम कर रहे 45 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसका गाजियाबाद के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मौका पाकर वह मरीज अस्पताल से भागकर बदायूं के म्याऊं में अपनी बहन के यहां आकर रहने लगा। गाजियाबाद प्रशासन से इसकी जानकारी मिलने पर बदायूं जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बरेली के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां मंगलवार रात करीब 9 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरीज के दिल्ली से बदायूं भागकर आने पर उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates: केजरीवाल बोले, LG के आदेश को लागू करेंगे