मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus, India, infected numbers, कोरोना वायरस, भारत, संक्रमित संख्या
Written By भाषा
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (23:12 IST)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2000 के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2000 के पार - Corona virus, India, infected numbers, कोरोना वायरस, भारत, संक्रमित संख्या
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 235 लोगों के संक्रमित होने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 2,069 हो गई है और 53 लोग मारे गए हैं।
 
मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में फिलहाल संक्रमण के 1860 मामले हैं जबकि 155 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है। 
 
मंत्रालय ने शाम 6 बजे अपडेट आंकड़ों में कहा कि मौत के तीन और मामले सामने आए हैं। एक गुजरात से और दो दिल्ली से। 
 
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें (13) हुई हैं, इसके बाद गुजरात (7), मध्यप्रदेश (6), पंजाब (4), कर्नाटक (3), तेलंगाना (3), पश्चिम बंगाल (3), दिल्ली (4), जम्मू कश्मीर (2), उत्तर प्रदेश (2) और केरल (2) हैं। आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में 1-1 मौत हुई है।
 
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के 2,069 मामलों में 55 विदेशी नागरिक भी हैं।  कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 335, केरल में 265 और तमिलनाडु में 234 मामले सामने आए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में BS-6 मानक के ईंधन का इस्तेमाल शुरू, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम