भारत में 'एंडेमिक स्टेज' में पहुंचा कोरोना, समझिए आखिर क्या होता है इसका मतलब?
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते लगभग 8 महीने में देश में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश में तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है।
हालांकि इस बीच खबर है कि भारत में कोरोना 'एंडेमिक स्टेज' में पहुंच गया है। नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 98.71% है। हालांकि विशेषज्ञों की सलाह है कि सिर्फ 2 सप्ताह तक सतर्क रहने की जरूरत है, कोविड प्रोटोकाल का पालन करना है और मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें। क्योंकि अगले दो सप्ताह में कोविड के मामले बढेंगे लेकिन इसके बाद ये 'एंडेमिक स्टेज' में पहुंच जाएगा।
क्या है 'एंडेमिक स्टेज'?
भारत में कोरोनोवायरस के मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ सकते हैं, जिसके बाद वे कम होने लगेंगे, क्योंकि भारत कोरोनावायरस के एंडेमिक स्टेज की ओर बढ़ रहा है। 'एंडेमिक स्टेज' के बारे में विशेषज्ञ कहते हैं कि जब कोई संक्रमण स्थानिक या एंडेमिक स्टेज में पहुंच जाता है, तब संक्रमण दर स्थिर हो जाती है। इसका मतलब है कि संक्रमण पैदा करने वाले वायरस सर्कुलेट तो होते हैं, लेकिन संक्रमण की लहर पैदा करने में सक्षम नहीं होते। विशेषज्ञों का भी मानना है कि भारत में भी कोरोना अब स्थानिक चरण में पहुंच चुका है।
Edited: By Navin Rangiyal