गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ब्राजील में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार पहुंची
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 नवंबर 2020 (09:03 IST)

ब्राजील में बढ़ा Corona का प्रकोप, संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार पहुंची

Coronavirus | ब्राजील में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार पहुंची
मॉस्को। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 38,397 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 60,20,164 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार की देर रात इसकी जानकारी दी।
इस दौरान 552 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,68,613 हो गई है जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 50 लाख 40 हजार पहुंच गया है। इससे 1 दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 35,918 नए मामले सामने आए थे और 606 मरीजों की मौत हुई थी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल लगातार दूसरे दिन महंगे, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव