शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Indore Update
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 नवंबर 2020 (10:18 IST)

इंदौर में फिर फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में मिले 492 नए मरीज

इंदौर में फिर फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में मिले 492 नए मरीज - CoronaVirus Indore Update
इंदौर। इंदौर (Indore news) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 492 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 37,115 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 3 मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर इस बीमारी से अब तक 729 लोग मारे जा चुके हैं।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार शुक्रवार को शहर में 4684 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 4153 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 492 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि इंदौर में फिलहाल 2693 एक्टिव मरीज है जबकि 33693 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

शहर में आज से रात का कर्फ्यू : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में आज से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालिन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।

मास्क नहीं पहनने पर 300 से ज्यादा पर जुर्माना : नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए संक्रमण से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन कराना प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को निगम सीमा क्षेत्र के सभी 19 जोन कार्यालय ने सघन अभियान शुरू किया। इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्रों में बगैर मास्क के घूमते पाए गए 300 से ज्यादा लोगों पर 'स्पॉट फाइन' किया गया। इनसे 60 हजार से ज्यादा की राशि वसूली गई है।