गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Donald Trump's son Trump Junior Corona infected
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 नवंबर 2020 (07:26 IST)

डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पुत्र ट्रंप जूनियर कोरोना संक्रमित

America
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से वह क्वारंटाइन हैं। उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
 
प्रवक्ता ने एनबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि डॉन इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उनका टेस्ट आने के बाद से वह अपने कैबिन में क्वारंटाइन हैं। वह लक्षणरहित हैं और सभी दिशानिर्देशों का 
पालन कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि गत दो अक्टूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।