सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona deaths in Kerala
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (20:55 IST)

केरल में कोरोना से 595 लोगों की मौत, जानिए क्या है आंकड़ों का गणित...

केरल में कोरोना से 595 लोगों की मौत, जानिए क्या है आंकड़ों का गणित... - Corona deaths in Kerala
तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38,684 नए मामले सामने आए और 595 लोगों की मौत हो गई। इतनी संख्या में मृतकों के आंकड़ें ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया। राज्य में महामारी से 595 और मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिससे मृतकों की संख्या 57,296 पर पहुंच गई। 
 
शुक्रवार को दर्ज 595 मौत में से 28 पिछले एक दिन में हुई, 197 मौत पिछले कुछ दिन में हुई और 370 को केंद्र तथा सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड से हुई मौत दर्ज किया गया। फिलहाल केरल में कोविड-19 के 3,66,120 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
क्या है आंध्र में कोरोना का हाल : आंध्र प्रदेश सरकार के बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के 4,198 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 22,97,369 हो गए। आंध्र प्रदेश में महामारी से पिछले एक दिन में 5 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 14646 हो गई है।
 
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 88364 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में अब तक कुल 21 लाख 94 हजार 359 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
 
त्रिपुरा में कोरोना से कुल 912 की मौत : त्रिपुरा में शुक्रवार को संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,584 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 912 हो गई है। राज्य में कोविड के 1,726 मरीज 
उपचाराधीन हैं।
ये भी पढ़ें
जियो ने टू प्लेटफॉर्म इंक में 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की