स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 630 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 297 लोग महाराष्ट्र में मारे गए। उसके बाद पंजाब में 61 मौते, छत्तीसगढ़ में 53 मौतें, कर्नाटक में 39 मौतें हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 28 लाख 01 हजार 785 हो गई है।
इस दौरान 55,250 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,17,92,135 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8,43,473 हो गए हैं। इसी अवधि में 630 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,177 हो गई है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.11% और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 6.69%
हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.30% रह गई।