गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in andaman
Written By
Last Modified: रविवार, 6 सितम्बर 2020 (10:04 IST)

अंडमान में कोरोनावायरस के 35 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,292

अंडमान में कोरोनावायरस के 35 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,292 - Corona cases in andaman
पोर्ट ब्लेयर। अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,292 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 50 पर पहुंच गई है।
 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 3 मरीजों का यात्रा का इतिहास है जबकि 32 अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि नए मरीजों के सामने आने के बाद द्वीपसमूह में फिलहाल 338 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 
उन्होंने बताया कि 41 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जिससे यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 2,904 हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुशांत मामले में NCB ने कसा रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा