शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushant Singh Rajput case : NCB summons Rhea Chakraborty
Written By
Last Modified: रविवार, 6 सितम्बर 2020 (10:20 IST)

सुशांत मामले में NCB ने कसा रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा

सुशांत मामले में NCB ने कसा रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा - Sushant Singh Rajput case : NCB summons Rhea Chakraborty
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच के सिलसिले में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कस दिया है। एनसीबी का एक दल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जांच में शामिल होने का समन देने के लिए रविवार सुबह यहां उनके आवास पर पहुंचा।

एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है।
 

एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है।

एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘जांच में शामिल होने का समन देने के लिए एक दल मुख्य आरोपी के घर गया है। वह दल के साथ आ सकती है या फिर अलग से भी आ सकती है।‘

एनसीबी रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एजेंसी ने इस मामले में कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट से मिला था। इस मामले में CBI, ED और NCB तीनों केंद्रीय एजेंसियां अलग अलग एंगल्स की जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर भी करेंगे डिजिटल डेब्यू, नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में आएंगे नजर!