मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. केंद्र गुजरात में अर्द्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारी करेगा तैनात
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (13:05 IST)

केंद्र गुजरात में अर्द्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारी करेगा तैनात

MinistryofHomeAffairs
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुजरात के अहमदाबाद में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल में अर्द्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टरों और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसला शनिवार को किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद में डीआरडीओ द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों के कोविड अस्पताल में अर्द्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। गुजरात में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 8,920 नए मामले सामने आए तथा 94 और मरीजों की मौत हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जज्बे को सलाम: चार साल का बेटा और पत्नी कोरोना पॉजिटिव फिर भी ड्यूटी पर डटे टीआई चंद्रकांत पटेल