शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Britain to recognise covaxin
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (10:23 IST)

Covaxin को लेकर ब्रिटेन से आई खुशखबर, वैक्सीन लेने वालों को मिलेगी क्वारंटाइन से मुक्ति

Britain
लंदन। ब्रिटेन सरकार ने कहा कि भारत के ‘कोवैक्सीन’ टीके को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्वीकृत कोविड-19 रोधी टीकों की सूची में 22 नवंबर को शामिल किया जाएगा। इसके बाद उन लोगों को ब्रिटेन में क्वारंटाइन नहीं रहना होगा जिन्होंने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित ‘कोवैक्सीन’ की दोनों खुराक ली हैं।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), ‘कोवैक्सीन’ को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए स्वीकृत टीकों की सूची में पहले ही शामिल कर चुका है। ‘कोविशील्ड’ को ब्रिटेन में स्वीकृत टीकों की सूची में पिछले महीने ही शामिल किया गया था।
 
भारत के लिए ब्रितानी उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन आने वाले भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोवैक्सीन समेत डब्ल्यूएचओ की आपात सूची में शामिल कोविड-19 रोधी टीके लगवा चुके यात्रियों को 22 नंवबर से पृथक-वास में नहीं रहना होगा।'
 
‘कोवैक्सीन’ के अलावा डब्ल्यूएचओ के ईयूएल में शामिल चीन के ‘सिनोवैक’ और ‘सिनोफार्म’ टीकों को भी ब्रिटेन सरकार के मान्यता प्राप्त टीकों की सूची में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सस्ते पेट्रोल-डीजल ने बिगाड़ा 'त्योहार', 300 पेट्रोल पंपों को 12 करोड़ का नुकसान