गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Big Basket lost 80% of workforce within 2 days of lockdown
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2020 (20:55 IST)

बिग बास्केट ने लॉकडाउन के 2 दिन में 80% श्रमबल गंवाया, 16 दिन में की 12,000 भर्तियां

बिग बास्केट ने लॉकडाउन के 2 दिन में 80% श्रमबल गंवाया, 16 दिन में की 12,000 भर्तियां - Big Basket lost 80% of workforce within 2 days of lockdown
कोयंबटूर। 'बिग बास्केट' ने मार्च के महीने में देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ की वजह से मात्र 2 दिन के भीतर अपने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को ‘गंवा’ दिया था। हालांकि कंपनी एक बार फिर तेजी के राह पर लौट आई और उसने 16 दिन में ही 12,000 से अधिक लोगों को काम पर रखा और अपने कामकाज को आगे बढ़ाया।
 
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरि मेनन ने शनिवार को बताया कि दो दिनों के लिए 80 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या कम होने के बाद, हम वास्तव में परेशान थे, क्योंकि आर्डर मिलना जारी था। हमने 16 दिन में 12,300 लोगों को काम पर रखा। इसके माध्यम से हमने अपनी जिजीविषा की शक्ति का प्रदर्शन किया।
 
मेनन तीन दिवसीय कार्यक्रम "ईशा इनसाइट: द डीएनए ऑफ सक्सेस" के एक ऑनलाइन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को सीखने वाला संगठन बनने की आवश्यकता है और बिग बास्केट में हमने सबसे पहला काम उत्कृष्ट प्रशिक्षण और नवाचार को स्थापित करने का किया। (भाषा)