शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. American University made cheap ventilators
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2020 (13:56 IST)

Corona virus : अमेरिकी विश्वविद्यालय ने स्वचालित और सस्ते वेंटिलेटर बनाए

Corona virus : अमेरिकी विश्वविद्यालय ने स्वचालित और सस्ते वेंटिलेटर बनाए - American University made cheap ventilators
ह्यूस्टन। दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वेंटिलेटर की मांग में इजाफे के बीच टेक्सास के एक विश्वविद्यालय ने स्वचालित, हाथ में लेकर उपयोग किए जा सकने वाले तथा सस्ते श्वसन उपकरण बनाए हैं जिनका जल्द ही इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।
 
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर के 175 से अधिक देशों और क्षेत्रों में कोविड-19 से 7,82,365 लोग संक्रमित हुए हैं। अब तक इस संक्रमण के कारण 37,582 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे अमेरिका के अस्पतालों में वेंटिलेटरों की कमी है। बहरहाल, कुछ चिकित्सा उपकरण निर्माता आपूर्ति तेज करने को तैयार हुए हैं।
 
कोविड-19 के मरीजों या संदिग्धों को अकसर श्वसन सहायता की जरूरत होती है लेकिन जितने उपकरणों की जरूरत होगी, उतने इतनी तेजी से बन नहीं पाएंगे और न ही इतनी तेजी से उनकी आपूर्ति संभव होगी। टेक्सास के राइस विश्वविद्यालय और कनाडा की कंपनी मैट्रिक टेक्नोलॉजीज ने ऑटोमेटेड बैग वॉल्व मास्क वेंटिलेशन यूनिट विकसित की हैं, जो 300 डॉलर से भी कम लागत में बन सकती हैं।
 
इसे तैयार करने वाले डिजाइन किचन टीम के सदस्य वेटरग्रीन ने बताया कि ये ऐसे मामलों के लिए नहीं हैं जिनमें मरीज की हालत नाजुक है बल्कि ऐसे लोगों के लिए है जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
ये भी पढ़ें
लखनऊ में फाइव स्टार होटल बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर