शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 157 people increased tention of UP
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2020 (13:58 IST)

157 लोगों ने बढ़ाया उत्तर प्रदेश का टेंशन...

157 लोगों ने बढ़ाया उत्तर प्रदेश का टेंशन... - 157 people increased tention of UP
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को अब उन लोग तलाश है, जो लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।  उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में प्रदेश के कुछ जिले चिन्हित किए हैं और कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
 
इसके पीछे की मुख्य वजह यह मानी जा रही है कि देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय में 18 मार्च को एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें तकरीबन 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें विदेशी लोग भी शामिल थे। 
 
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कुछ लोगों के अंदर करोना संक्रमण पाए जाने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के डीजीपी कार्यालय से एक आदेश जारी करके कहा गया है कि तबलीगी जमात के विदेशी प्रचारकों के कार्यक्रम में यूपी के कुछ जिलों से लोग शामिल हुए थे। ऐसे में इन सभी व्यक्तियों की तलाश कर उनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर जांच कराई जाए।
 
सूत्रों के अनुसार जिन लगभग 157 लोगों की पुलिस को तलाश है वह लोगों बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, भदोही, लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, मेरठ, बागपत, बिजनौर, आगरा, वाराणसी, हापुड़, मथुरा, शामली और सीतापुर के लोग शामिल हैं.लिस्ट में मुजफ्फरनगर के सर्वाधिक 28 लोग और राजधानी लखनऊ के 20 लोग शामिल हैं। डीजीपी मुख्यालय से निर्देश के फौरन बाद इन शहरों में इन लोगों को ढूंढना शुरू कर दिया है।