सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 44 corona virus cases in Indore
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मार्च 2020 (11:45 IST)

इंदौर में 44 Corona संक्रमित, कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक

इंदौर में 44 Corona संक्रमित, कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक - 44 corona virus cases in Indore
इंदौर। शहर में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक शहर इंदौर में संक्रमितों की संख्‍या 44 हो गई है, जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 64 है। प्रदेश के सभी शहरों के मुकाबले यह आंकड़ा दोगुना से भी ज्यादा है। 
 
सोमवार को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 2 और मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक पुरुष और एक महिला है। वहीं उज्जैन निवासी जिस युवक ने 27 मार्च को दम तोड़ा था, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर से जान गंवाने वालों की संख्या 5 हो गई है। पीड़ितों में निजी अस्पताल के 2 डॉक्टर भी हैं। इन डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया था। 
 
मध्यप्रदेश में 64 : मध्य प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 64 पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 44 मरीज इंदौर में है। जबलपुर में 8, भोपाल में 3, उज्जैन में 5, शिवपुरी में 2 और ग्वालियर में 2 संक्रमित मिले हैं। अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 इंदौर के हैं एवं 2 उज्जैन के। 
 
लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए इंदौर को हाईरिस्क पर रखा गया है। इंदौर में लगातार 3 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यहां कोरोना अपर सेकंड स्टेज में पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि यदि सावधानी और सख्ती नहीं रखी गई तो इंदौर तीसरे स्टेज में पहुंच सकता है।
 
एक जानकारी के मुताबिक अब तक जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से अधिकांश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए  इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि सैफीनगर और स्नेह नगर को सील करने की तैयारी है। 
कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक : बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस, नगर निगम और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। 
 
 
 
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में 24 को कोरोना संक्रमण, इंदौर में 17 नए मामले